Top StoriesWorld

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने किया इमरान खान का समर्थन, बताया सबसे बेहतरीन उम्मीदवार

बुधवार यानी 25 जुलाई को पाकिस्तान मे होने वाले आम चुनावों मे वोटिंग होगी. पाकिस्तान में होने वाले इन चुनावों में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. सिर्फ पीटीआई के समर्थक ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े अन्य खिलाड़ी भी उम्मीद कर रहे हैं कि राजनीतिक पिच पर भी इमरान खान जीत का स्वाद चखेंगे.

इंडिया टुडे से खास बात चीत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का कहना है कि वह (इमरान खान) प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतरीन उम्मीदवार हैं, जिनका कोई मुकाबला नहीं है. इस बार इमरान की बारी है और पाकिस्तान की आवाम इमरान को नजरअंदाज करके बेवकूफी करेगी.

जावेद मियांदाद का कहना है कि लोग अब बातें कर रहे हैं कि इमरान ने पिछले 15-20 सालों में कितनी मेहनत की है. उन्हें उम्मीद है कि इमरान खान पाकिस्तान के लिए अच्छे काम करेंगे. सभी जानते हैं कि 1992 मे उन्होने विश्व कप जीता था लेकिन क्रिकेट के अलावा उनकी सबसे बड़ी उपलब्धी कैंसर अस्पताल का निर्माण रहा है. जावेद मियांदाद बताते हैं कि किस तरह से इमरान ने इस कैंसर अस्पताल के लिए दिन-रात, मस्जिद, बाजार और हर दरवाजे तक पहुंच कर चंदा इकट्ठा किया. आज पूरा देश इस विश्वस्तरीय अस्पताल का फायदा ले रहा है.

सिर्फ जावेद मियांदाद ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम मे इमरान खान के पुराने साथी रहे वसीम अकरम और वकार यूनुस ने भी पीटीआई का समर्थन किया है.

वसीम अकरम ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि आपके (इमरान खान) नेतृत्व मे ही हम 1992 में विश्व चैंपियन बने थे. यह आपका ही नेतृत्व होगा जिसमे हम दोबारा एक महान लोकतांत्रिक देश बन सकते हैं. आईए एक नया पाकिस्तान के लिए कप्तान को वोट करें.

वहीं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार यूनुस ने भी इमरान के नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि आपकी (इमरान खान) ईमानदारी पर कोई शक नहीं कर सकता और हमारे देश को एक ईमानदार नेता की जरूरत है.

जावेद मियांदाद का कहना है कि इमरान को उनसे बेहतर कोई नहीं जानता. मियांदाद इमरान के साथ लंबी दोस्ती का हवाला देते हुए कहते हैं कि इमरान मे नेतृत्व क्षमता ही नहीं उनकी शिक्षा भी बेहतरीन रही है. ऑक्फोर्ड युनिवर्सिटी से शिक्षित इमरान एक विद्वान व्यक्ति हैं. पाकिस्तान की राजनीति मे नए चेहरे की जरूरत है और इमरान जैसे ईमानदार व्यक्ति से बेहतर कोई दूसरा नहीं है. मैं उनकी जीत की दुआ करने के साथ उम्मीद करता हूं कि वे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

2015 मे इंडिया टुडे के एजेंडा आज तक कार्यक्रम के दौरान भारत आए इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर दोनों पड़ोसी देशों के बीच क्रिकेट का खेल फिर से शुरू होने की पैरवी की थी. मियांदाद का मानना है कि यदि इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनते हैं तो इस लक्ष्य की प्राप्ती मे वे बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

मियांदाद भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्वकप मे कोलकाता के इडेन गार्डेन्स मे हुए मैच का जिक्र करते हुए कहते हैं कि याद करिए दोनो पड़ोसी देशों का मैच देखने के लिए इडेन गार्डेन्स मे तकरीबन एक लाख क्रिकेट प्रशंसक आए थे. एक पड़ोसी के तौर पर दोनों देशों को कई अलग नहीं कर सकता. हम बस सरहद के लिहाज से अलग हैं, जिसके एक तरफ पाकिस्तान और एक तरफ भारत है. दोनो देशों की जनता शांति और अच्छे रिश्ते चाहती है. लेकिन ताली बजाने के लिए दो हाथों की जरूरत पड़ती है. आप बड़े लोग हो (भारत बड़ा भाई है). भारत को अपनी तरफ से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट फिर से शुरू करने की पहल करनी चाहिए. इमरान के पीएम बनने के बाद चीजें सही दिशा मे आगे बढ़ेंगी.

आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग के बीच क्रिकेट सीरीज के पैरोकार और पेशावर जल्मी टीम के ओनर जावेद अफरीदी को भी उम्मीद है कि इमरान खान ही इन आम चुनावों मे जीतेंगे. इंडिया टु़डे से बातचीत में जावेद का कहना है कि वे इमरान खान का समर्थन इसलिए करते हैं क्योकि इमरान गरीबी खत्म करने मे विश्वास रखते हैं. उन्होने वादा किया है कि वे पाकिस्तान को भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे. इमरान के नेतृत्व मे पाकिस्तान के ग्रीन पासपोर्ट की छवि और इज्जत दुनिया मे एक बार फिर बहाल होगी.

Related Articles

Back to top button