Top Stories

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 10 करोड़ की कमाई, क्या सुपरहिट होगी धड़क?

जाह्नवी कपूर की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म ‘धड़क’ 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में ईशान खट्टर लीड रोल में हैं लेकिन पब्लिक का ज्यादातर अटेंशन श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर पर है. करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स से निर्मित धड़क का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है. रिपोर्ट्स में फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स की क्या राय है?

ट्रेड एक्सपर्ट अमूल मोहन के हवाले से छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पहले ही दिन में तकरीबन 7 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो धड़क का फर्स्ट डे कलेक्शन 9-10 करोड़ रुपये भी हो सकता है. फिल्म का कुल बजट 55-70 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है.

मालूम हो कि धड़क मराठी भाषा की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है. नागराज मुंजले ने सैराट महज 4 करोड़ रुपये के बजट में बनाई थी. सैराट ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सैराट की सक्सेस को देखकर माना जा रहा है कि धड़क कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना सकती है.

ऐसा इसलिए भी क्योंकि सैराट जहां बेहद कम बजट में बनाई गई थी वहीं धड़क पर करण जौहर ने अच्छा पैसा खर्च किया है. फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं और इसके गाने पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं. फिल्म में बैकग्राउंड और कुछ गिनी चुनी चीजों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर चीजें सैराट जैसी ही रखने का प्रयास किया गया है.

धड़क में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के अलावा आशुतोष राणा, खरज मुखर्जी और आदित्य कुमार जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button