अर्जुन तेंदुलकर ने 12 गेंद में ही झटका भारत के लिए पहला विकेट
18 साल 296 दिन के अर्जुन तेंदुलकर ने भारत के लिए विकेट लेने का सिलसिला शुरू कर दिया है. उन्हें पहला विकेट लेने के लिए महज 12 गेंद लगी. अर्जुन ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को शुरू हुए अंडर-19 चार दिवसीय यूथ टेस्ट में यह कारनामा किया.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिल मिश्रा को एलबीडब्ल्यू कर अपना पहला विकेट हासिल किया. सलामी बल्लेबाज कामिल ने 11 गेंदों में 9 रन बनाकर श्रीलंका को तेज शुरुआत दी थी. अर्जुन ने अपने दूसरे ही ओवर में कामिल को अपना शिकार बनाया.
श्रीलंकाई अंडर-19 टीम अपनी पहली पारी में 244 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से हर्ष त्यागी और आयुष बदोनी ने 4-4 विकेट हासिल किए. अर्जुन ने 11 ओवरों की गेंदबाजी में 2 मेडन के साथ 33 रन देकर एक विकेट चटकाया. मोहित जांगड़ा को भी एक सफलता मिली.
भारत की अंडर-19 टीम श्रीलंका दौरे पर दो यूथ टेस्ट मैच खेलेगी. जूनियर तेंदुलकर का भारतीय टीम की ओर से पहला दौरा है. भारत की सीनियर टीम को नेट पर गेंदें फेंक चुके अर्जुन के इस दौरे पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर के फैंस अर्जुन को लगातार बधाई दे रहे हैं.