डोप टेस्ट में फेल रहे PAK बल्लेबाज शहजाद अस्थायी तौर पर निलंबित
पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद को अप्रैल मई में एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया.
पीसीबी ने एक गुरुवार को बयान में कहा कि शहजाद को यह बताने के लिए 18 जुलाई तक का समय दिया गया है कि वह 27 जुलाई तक बी नमूने की जांच करान चाहते हैं या नहीं.
बोर्ड ने कहा,‘पीसीबी ने जांच का नतीजा आने पर शहजाद को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है.’ मई में फैसलाबाद में पाकिस्तान कप के दौरान लिए गए मूत्र के नमूनों में शहजाद के नमूने में गांजा के अंश पाए गए थे.
पाकिस्तानी क्रिकेटरों का डोपिंग में नाकाम रहने का पुराना इतिहास है. तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ को 2006 में प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन का दोषी पाया गया था.
शहजाद को 2017 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिए गए थे और उन्होंने पिछले साल अक्टूबर से कोई वनडे मैच नहीं खेला है. वह पिछले महीने पाकिस्तान की तरफ से दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेले थे.