Top Stories
इस दिग्गज की बाइपास सर्जरी, दूसरे टेस्ट के बाद कर पाएंगे कमेंट्री
इंग्लैंड के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज ज्योफ्री बायकॉट बाइपास सर्जरी से उबर रहे हैं. उनके परिजनों ने यह जानकारी दी.
इस 77 साल के पूर्व क्रिकेटर की लीड्स में 27 जून को सर्जरी की गई और उन्हें दस दिन तक गहन चिकित्सा में रखा गया.
एम्मा बायकॉट ने अपने पिता के ट्विटर अकाउंट पर बयान जारी करके यह जानकारी दी.
बयान में कहा गया है, ‘सर्जन ने कहा कि ऑपरेशन सफल रहा और अब उन्हें सर्जरी से उबरने के लिए घर आने की अनुमति दे दी. इसमें कुछ समय लगेगा.’
साथ ही कहा गया कि ‘इसलिए वह इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के शुरू में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे, लेकिन उम्मीद है कि नॉटिंघम में तीसरे टेस्ट (18-22 अगस्त) मैच में वह अपने काम पर वापसी करेंगे.’
बायकॉट ने 1964 से 1982 के बीच इंग्लैंड की तरफ से 108 टेस्ट मैचों में 8,114 रन बनाए, जिसमें 22 शतक शामिल हैं.