कमलनाथ ने की मंदसौर रेप पीड़िता को बेहतर इलाज मुहैया करवाने की मांग
भोपाल। मंदसौर में सात वर्षीय मासूम के साथ हुई दरिंदगी से प्रदेश भर में काफी आक्रोश है। वहीं मासूम का इंदौर में इलाज चल रहा है। इस पर मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मासूम की गंभीर स्थिति को लेकर कमलनाथ ने किसी बड़े शहर और बड़े अस्पताल में इलाज की मांग की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि तत्काल मासूम को इलाज के लिए किसी बड़े शहर में इलाज करवाया जाए।
साथ ही कमलनाथ ने लिखा कि परिजनों की मांग को देखते हुए मासूम के इलाज का खर्चा भी सरकार उठाए।
कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि…
मंदसौर में दरिदंगी की शिकार मासूम बालिका का उपचार तत्काल किसी बड़े शहर में , बड़े अस्पताल में करवाएं सरकार …
इलाज का समुचित ख़र्च भी उठाये सरकार…
परिजन भी कर रहे है अच्छे इलाज की माँग
गौरतलब है कि, बुधवार की रात मंदसौर में सात वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदे ने दुष्कर्म का घटना को अंजाम दिया। उसके बाद उसपर चाकुओं से बार कर गला रेत दिया। आरोपी ने मासूम को मृत समझ कर छोड़ कर फरार हो गया था। जिसके बाद शहर और प्रदेशभर के लोगों में आरोपी के प्रति खासा आक्रोश है। लोगों आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
वहीं मासूम का इंदौर में इलाज चल रहा है। मासूम की स्थिति ऐसी है कि आंते बाहर निकालनी पड़ी हैं। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट करके मासूम का इलाज किसी अच्छे शहर और अच्छे अस्पताल में कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कै कि इलाज का समुचित खर्च सरकार उठाए।