Top Stories

पाकिस्तान में आम चुनाव : अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने 25 जुलाई को होने जा रहे आम चुनाव के लिए एक अभूतपूर्व कदम उठाया है। इस बार मतदान केन्द्रों के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर हजारों सैनिकों को तैनात करने का फैसला किया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक आम तौर पर सेना को ‘सर्वाधिक संवेदनशील ’ घोषित किए गए मतदान केन्द्रों के बाहर तैनात किया जाता रहा है। बहरहाल, इस बार सेना को देश भर में सभी मतदान केन्द्रों के बाहर तैनात किया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखा
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने रक्षा मंत्रालय को 25 जुलाई को आम चुनाव के लिए सेना तैनात करने के बाबत एक पत्र लिखा है। आयोग की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि आयोग ने अपने पत्र में 23 जुलाई से 26 जुलाई तक सेना की तैनाती के लिए रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखा है।

साढ़े तीन लाख से ज्यादा सैनिक तैनात
रिपोर्ट में बताया गया है कि देशभर में तकरीबन 45 हजार इमारतों में 85 हजार से ज्यादा मतदान केन्द्र होंगे। इनकी सुरक्षा के लिए साढ़े तीन लाख से ज्यादा सैनिकों की जरूरत होगी। ये सैनिक छापेखानों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही चुनाव अधिकारियों और फिर मतदान केन्द्रों तक मतपत्रों और चुनाव सामग्रियां पहुंचाने में भी सुरक्षा प्रदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button