MPः विपक्ष के हंगामे को लेकर सीएम शिवराज ने किया इमरजेंसी के दिनों को याद
भोपाल। आज विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित हो गया, इसी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी ट्वीट में इसे लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला बताया है।
मध्यप्रदेश का विधानसभा सत्र आज अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस बार का मानसून सत्र महज 5 दिनों का था, जिसे 29 जून को खत्म होना था, लेकिन विधानसभा 5 दिन भी नहीं चल सकी और आज विपक्ष के हंगामे के बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
सत्र के स्थगित होने पर सीएम शिवराज ने अपनी ट्वीट में कहा-
लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली महत्वाकांक्षा की जिद ने देश को अंधकार में धकेल दिया था। आज के दिन वे स्मृतियां ताज़ा हो जाती हैं, जब महीनों तक मैं लोकतंत्र के लाखों रक्षकों के साथ घोर यंत्रणा झेलता रहा, लेकिन देश को किसी की बपौती नहीं बनने दिया गया।