ENGvIND जानिए कैसे इंग्लैंड को हटाकर नंबर-1 टीम बन सकता है भारत
भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की कप्तानी में इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर है। बुधवार को भारत को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज का पहला मैच खेलना है। इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी20 और तीन मैचों की ही वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे में फिलहाल भारत की रैंकिंग नंबर-2 है और उसे नंबर-1 इंग्लैंड से भिड़ना है।
इस सीरीज के बाद भारत के पास मौका होगा, वनडे रैंकिंग में भी नंबर-1 होने का। ताजा जारी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम छठे नंबर पर खिसक गई है और उसे चार अंकों का नुकसान हुआ है। इंग्लैंड को क्लीन स्वीप से फायदा मिला है और वो तीन अंक और लेकर पहले स्थान पर 126 अंकों के साथ मजबूत हुई है जबकि भारत 122 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 12 से 17 जुलाई तक तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है। इंग्लैंड अगर 2-1 से भारत से हारता है तब भी वो अपने टॉप स्थान पर बरकरार रहेगा लेकिन मेहमान टीम के 3-0 से जीतने पर भारत टॉप पर पहुंच जाएगा। अब विराट सेना अगर क्लीन स्वीप कर लेगी तो नंबर-1 बन जाएगी।