NationalTop Stories

हवाई यात्री घरेलू उड़ान पर एक से ज्यादा चेक-इन बैग नहीं ले जा सकेंगे

अब हवाई यात्री घरेलू उड़ान पर एक से ज्यादा चेक-इन बैग नहीं ले जा सकेंगे। देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने यह अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक अब यात्री केवल 15 किलो तक के वजन का एक ही बैग अपने साथ ले जा सकेंगे। पहले यात्री 15 किलो तक के दो-तीन चेक-इन बैग भी ले जा सकते थे।

15 जुलाई से लागू होगा नियम
नया नियम 15 जुलाई से शुरू होने वाली यात्राओं पर लागू होगा। हालांकि जिन लोगों ने 15 जून के बाद से टिकट बुक कराया है, उनको भी नए नियम के बारे में जानकारी की है। जेट ने कहा है कि एक बैग ले जाने का नियम इकोनॉमी क्लास में सफर करने पर लागू होगा। वहीं बिजनेस क्लास में सफर करने वाले यात्री 15-15 किलो के दो चेक-इन बैग अपने साथ ले जा सकेंगे।
प्लेटिनम कार्ड वालों को मिलेगी यह सुविधा
वहीं जेट प्लेटिनम कार्ड धारकों को इकोनॉमी क्लास में सफर करने के दौरान 30 किलो वजन के दो बैग और बिजनेस क्लास में यात्रा करने पर 50 किलो तक के चेक-इन बैग ले जाने की सुविधा मिलेगी। हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि यह नया नियम उन लोगों पर लागू नहीं होगा, जिन्होंने 15 जुलाई के बाद का टिकट 15 जून से पहले खरीदा है।
अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पहले से जारी है नियम
जेट के प्रवक्ता ने कहा कि उसकी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पहले से ही यह नियम लागू है। कई अन्य कंपनियां भी विदेशी उड़ानों पर इस तरह का नियम लागू कर चुकीं हैं। एयरलाइन का कहना है कि उसके इस कदम से विमान में कम सामान चढ़ेगा, जिससे वो अतिरिक्त कमाई के लिए कार्गो भी ले जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button