जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सेना के जवान का आतंकियों ने किया अपहरण
जम्मू कश्मीर के अंदर सुरक्षाबलों पर हमले रूकने का नाम नहीं ले रहा है। रमजान के दौरान कश्मीर में संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जा रहा है। गुरूवार को आतंकियों ने पुलवामा में सेना के जवान का अपहरण कर लिया।
अपहृत जवान की पहचान औरंगज़ेब के तौर पर हुई है और वे पूंछ जिले के रहनेवाले हैं। यह घटना दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई है।
पुलवामा से औरंगजेब को उठाया
अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के रहनेवाले औरंगजेब को पुलवामा के कलमपुरा इलाके से उठाया गया। वे 4 जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैन्ट्री में थे और वर्तमान में शोपियां के शादीमार्ग पर 44 राष्ट्रीय रायफल्स कैम्प में तैनात थे।
अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे यूनिट के आर्मी मेन ने ड्राईवर से कहा कि वे औरंगजेब को शोपियां में छोड़ दे। आतंकियों ने उनकी गाड़ी को कलमपुरा में रोककर सेना को जवान का अपहरण कर लिया। पुलिस पूरे मामले को देख रही है। सेना भी इस पूरी घटना की छानबीन कर रही है।
सुरक्षाबलों को लगातार बनाया जा रहा निशाना
केन्द्र की तरफ से संघर्ष विराम की घोषणा के बाद पत्थरबाजी और सड़कों पर हिंसा के मामलों में गिरावट आई है। हालांकि, कई मौकों पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है।
इससे पहले, पुलवामा में गुरुवार को ही गांगू में सीआरपीएफ दल को आंतिकयों ने निशाना बनाया। पिछले दो दिनों में बांदीपुरा और शापियां में मुठभेड़ हुई है। नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कई कोशिशें नाकाम की गई हैं और कई आतंकियों को मार गिराया गया है।