Top Stories

कांग्रेस ने चमकाई राजनीति, टीआई को चुकानी पड़ी कीमत

गरियाबंद। विकास यात्रा के दौरान गरियाबंद पहुंचे प्रदेश के मुखिया रमन सिंह को काला झंडा दिखाने के मामले में एसपी ने राजिम टीआई को काम में लापरवही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया।

सीएम रमन सिंह ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया उस दौरान जनता के बीच बैठे हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल साहू सहित कांग्रेस के पांच कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए काला रुमाल लहराने लगे।

रातभर थाने में रहे कार्यकर्ता
मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने बिना देर किए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से काला रुमाल छीनते हुए कांग्रेस के 5 कार्यकर्ताओं गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रातभर हिरासत में रखने के बाद सुबह कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने सुबह कांग्रेस के 32 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था।

टीआई पर गिरी गाज
सीएम को काला झंडा दिखाने के मामले में एसपी ने टीआई को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। वहीं दूसरी ओर गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अगले दिन रिहा कर दिया।

Related Articles

Back to top button