यदुरप्पा विवादों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने
कर्नाटक. 2 दिन के राजनीतिक नाटक के बाद आखिरकार बीएस येदुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है यदुरप्पा अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे उसे तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल विजू वाला ने बीएस येदुरप्पा को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई.
इससे पहले देर रात कांग्रेस और जेडीएस ने सुप्रीम कोर्ट में राजपाल के निर्णय के विरुद्ध याचिका लगाई थी. देवराज सुनवाई हुई लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने शपथ ग्रहण समारोह रोकने का निर्णय नहीं दिया जिसकी वजह से बीएस येदुरप्पा को 17 मई को सुबह 9:00 बजे शपथ दिलाई गई. सुप्रीम कोर्ट ने सुबह 10:30 बजे फिर से सुनवाई करने का निर्णय लिया है सुनवाई के दौरान यदुरप्पा से राजपाल को दी गई विधायकों को समर्थन की चिट्ठी मांगी गई है इस चिट्ठी के आधार पर ही सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ सकता है इधर राहुल गांधी ने यदुरप्पा के शपथ ग्रहण समारोह को लोकतंत्र की हत्या बताया है