Top Stories

राहुल पर बरसे रमन, कहा- राजनांदगांव आकर विकास देखें फिर रायबरेली में काम करें

दंतेवाड़ा। विकास यात्रा के कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस 50 से 60 सालों तक गरीबी हटाने का ढिंढोरा पीटती रही लेकिन इस दौरान गरीब और गरीब हो गए।

भूपेश बघेल पर इशारों में निशाना साधते हुए रमन ने कहा कि, ‘विकास खोजने वाले कांग्रेस के नेता बस्तर में आकर विकास देखें।’ विकास यात्रा के दौरान सीएम रमन सिंह एक अलग ही रंग में नजर आए। सीएम ने भाषण के दौरान जनता से खास अंदाज में सवाल पूछा कि, ‘कांग्रेस ने कभी गरीबों को एक रुपये किलो चावल दिया था क्या।’
उद्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने जनता से पूछा कि, ‘क्या कांग्रेस ने इलाज के लिए कोई पैसा गरीबों को दिया था।’ सीएम रमन सिंह ने कहा कि, ‘हमने स्मार्ट कार्ड के जरिए गरीब के 50 हजार तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था की।’

450 करोड़ की मिलेगी सौगात
केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि, ‘क्या आयुष्मान जैसी बड़ी योजना देश में पहले कभी नहीं बनी। सीएम ने कहा कि बस्तर के विकास में किसी भी तरह की कसर नहीं रहने देंगे, बस्तर में 450 करोड़ के विकासकार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया जाएगा।’

राहुलराजनांदगांव में आकर देंखें विकास
जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुखिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी ली। रमन ने कहा कि अगर राहुल गांधी को विकास देखना है तो राजनांदगांव में आकर देंखें और फिर रायबरेली में जाकर ऐसा ही विकास करें।

Related Articles

Back to top button