जापानी पीएम शिंजो आबे को इजरायल में जूते में खाना देने पर भड़के राजनयिक
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को इजरायल में जिस तरह की मेहमाननवाजी की गई उसको लेकर चारो तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है। इजरायल की खूब आलोचना हो रही है। दरअसल, शिंजो आबे अपनी पत्नी के साथ जिस वक्त इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ दो मई को इजरायली पीएम के आधिकारिक आवास पर डिनर कर रहे थे उस समय उन्हें डेजर्ट जूते में दिया गया।
शिंजो आबे को जूते में परोसा खाना
खबरों के अनुसार इजरायल के मशहूर शेफ मोशे सेगेव ने डिनर के अंत में डेज़र्ट के रूप में चुनिंदा चॉकेलट धातु के बने जूते में परोस दिया। आपको बता दें कि मोशे नेतन्याहू के निजी शेफ भी हैं। अब इस मामले को लेकर हंगामा मच गया है।
जापानी संस्कृति में जूता
जापानी संस्कृति में जूते को बेहद अपमानजक तौर पर देखा जाता है। पीएम शिंजो आबे ने तो जूते में पेश किए गए डेजर्ट को बिना बेहिचक खाया लेकिन जापानी और इजरायली राजनयिकों को यह बात नागवार गुजरी।
कहा इजरायल ने
एक जापानी राजनयिक ने मामले की निंदा की और कहा कि दुनिया में ऐसी कोई संस्कृति नहीं है जिसमें जूतों को टेबल पर रखा जाता है। यदि ये मज़ाक था तो हमें ये मजेदार नहीं लगा। हम अपने प्रधानमंत्री के साथ हुए इस व्यवहार से खुश नहीं हैं। इधर, इसराईल के विदेश विभाग ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि हमारे शेफ काफी क्रिएटीव हैं और हम उनके काम की तारीफ अकसर करते हैं।