जिन्ना पर सबसे बड़ी पंचायत, कुछ देर में आजतक पर लगातार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर देश में सियासत गर्म हो गई है. इस मुद्दे पर देश का सबसे बड़ा न्यूज चैनल आजतक ‘जिन्ना एक विलेन पर जंग क्यों’ पर पंचायत आयोजित कर रहा है. पांच घंटे चलने वाली इस पंचायत में इस विषय से जुड़ी हस्तियां इसके तमाम पहलुओं पर चर्चा करेंगी.
शाम 4 से 5 बजे तक चलने वाले सत्र का नाम होगाः इसका संचालन निशांत चतुर्वेदी करेंगे. इस सत्र में रोहित चहल (नेशनल मीडिया इन चार्ज बीजेवाईएम), शहला राशिद (पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष जेएनयू), सौरभ चौधरी (छात्र नेता एएमयू), नाजमुस शाकिब (कैबिनेट मेंबर एएमयू छात्र संघ), कंवलप्रीत कौर (आइसा अध्यक्ष, दिल्ली विश्वविद्यालय) कुर्बान अली (वरिष्ठ पत्रकार और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सदस्य), फिरोज बख्त अहमद (शिक्षाविद) मौजूद रहेंगे.
शाम 5 बजे से 6 बजे तक चलने वाले सत्र में चर्चा होगी कि ‘जिन्ना की जरूरत क्यों?’. इस सत्र का संचालन रोहित सरदाना करेंगे. इस सत्र में गौरव भाटिया (बीजेपी प्रवक्ता), घनश्याम तिवारी (सपा प्रवक्ता), सुनीत चोपड़ा (सीपीआईएम नेता), सैय्यद मोहिबुल हक (प्रोफेसर राजनीति शास्त्र, एएमयू), संजू बजाज (संयोजक, हिंदू जागरण मंच, अलीगढ़), मसुदुल हसन (पूर्व उपाध्यक्ष एएमयू छात्र संघ) और कनाडा से पाकिस्तानी विद्वान तारिक फतह जुड़ेंगे.
शाम 6 बजे से 7 बजे तक चलने वाले सत्र का नाम होगा इस सत्र के संचालन अंजना ओम कश्यप करेंगी. इस सत्र में सुधांशु त्रिवेदी (प्रवक्ता, बीजेपी), अनुराग भदौरिया (प्रवक्ता, सपा), मौलाना महमूद मदनी (महासचिव जमियत-ए-उलेमा-ए हिंद), कमाल फारुकी (सदस्य ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड) राकेश सिन्हा (आरएसएस विचारक), प्रो. मो. सज्जाद (प्रवक्ता, एएमयू) मौजूद रहेंगे.
शाम 7 बजे से 8 बजे तक चलने वाले सत्र का विषय होगा- राष्ट्रवाद बनाम जिन्नावाद. इस सत्र का संचालन स्वेता सिंह करेंगी. इसमें कन्हैया कुमार (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, जेएनयू) और साकेत बहुगुणा (एबीवीपी नेता) आमने-सामने होंगे.
रात 8 से 9 बजे तक चलने वाले सत्र का नाम होगा- हिंदुस्तान में किसको चाहिए जिन्ना? इस सत्र का संचालन अंजना ओम कश्यप करेंगी. इसमें वक्ता होंगे मोहसिन रजा (राज्यमंत्री यूपी सरकार), केसी त्यागी (महासचिव, जेडीयू), जफरयाब जिलानी (सदस्य, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड), जफर सरेशवाला (चांसलर, मौलाना आजाद विश्वविद्यालय हैदराबाद), सुधींद्र कुलकर्णी (राजनीतिक विश्लेषक), घनश्याम तिवारी (सपा प्रवक्ता), राकेश सिन्हा (संघ विचारक), प्रो. मो. सज्जाद (प्रवक्ता, एएमयू).