NationalTop Stories

AMU विवाद : कॉलेज के शौचालय में लगाई जिन्नाह की तस्वीरें

एएमयू जिन्ना विवाद: अलीगढ़ में तनाव जारी रहा और एएमयू छात्रों ने विश्वविद्यालय के बाब-ए-सैयद गेट में बैठे। बुधवार को संघर्ष तब हुआ जब एएमयू के छात्र विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने वाले राइट विंग प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, राइट विंग प्रदर्शनकारियों चाहते थे कि पाकिस्तानी संस्थापक का चित्र छात्र संघ कार्यालय से हटा दिया जाए।

हिंदूवादी छात्र नेताओं ने पाकिस्तान के जनक जिन्ना की कई तस्वीरें डीएस कॉलेज के शौचालय में चिपका दीं गईं। तस्वीरों में जिन्ना को गधे पर सवार दिखाया गया है। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने तस्वीरें हटवा दीं हैं। कालेज के प्राचार्य का कहना है कि आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है।

शनिवार को कॉलेज के सभागार के पीछे बने पुरुष शौचालय में हिंदूवादी छात्र नेता सौरभ चौधरी, अमित गोस्वामी, अर्जुन सिंह भोलू की अगुवाई में जिन्ना की कई तस्वीरें चिपका दी गईं थीं। तस्वीर में जिन्ना को गधे पर सवार दिखाया गया है। इसके साथ ही उस पर एक नारा भी लिखा है कि ‘जिन्ना का स्थान एएमयू में नहीं, बल्कि भारत के लघुशंका घरों में है’।
छात्र नेताओं का कहना है कि अभी तो यह शुरुआत है, जिन्ना की तस्वीरें शहर भर के शौचालयों में लगाई जाएंगी। उधर, इसकी खबर मिलने पर प्राचार्य डॉ. हेम प्रकाश ने फौरन यह तस्वीरें हटवा दीं। उन्होंने कहा कि किसी शरारती तत्व ने ऐसा काम किया है। इसलिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस व एलआईयू कर्मी भी कालेज पहुंचे।

Related Articles

Back to top button