दिल्ली को जल्द मिलेगी सबसे ऊंची इमारत, यहां 15 करोड़ रुपये का होगा एक फ्लैट
नई दिल्ली: इटली का लग्जरी ब्रांड वर्सेक और रियल्टी कंपनी यूनिटी ग्रुप ने दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत बनाने के लिए करार करने की गुरुवार को घोषणा की. करीब 500 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार होने वाली इस इमारत की ऊंचाई 182 मीटर होगी तथा यह 46 मंजिला होगी.
0
टिप्पणियांयूनिटी ग्रुप के निदेशक हर्षवर्धन बंसल ने कहा कि ट्विन टावर का इंटीरियर वर्सेक होम्स डिजायन करेगा. इसमें 160 लग्जरी अपार्टमेंट होंगे. उन्होंने कहा कि इनकी बिक्री निमंत्रण के आधार पर होगी. उन्होंने कहा कि 5,800 वर्गफीट के एक अपार्टमेंट की कीमत 15 करोड़ रुपये होगी.
ट्विन टावर की इटली के राजदूत लोरेंजो एजेंलोनी की उपस्थिति में शुरुआत की जायेगी.
बंसल ने कहा कि इसका निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है और अगले 4-5 साल में इसके तैयार हो जाने का अनुमान है. फिलहाल सिविक सेंटर दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत है जिसकी ऊंचाई करीब 110 मीटर है.