NationalTop Stories

कई युवाओ को मिलेगी नौकरी रिलायंस जिओ द्वारा

रिलायंस जियो बहुत जल्द मौजूदा वित्तवर्ष में 75,000 से 80,000 लोगों को भर्ती करने की योजना बना रहा है। बता दें, कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी संजय जोग ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी। वहीं कंपनी द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष में की जाने वाली भर्तियों के बारे में जानकारी देते हुए जोग ने कहा,की  `इस समय लगभग 1,57,000 लोग हैं। मैं कहूंगा कि 75,000 से 80,000 लोग और आएंगे।`

इसके साथ ही कंपनी में नौकरी छोड़कर जाने की दर के बारे में उन्होंने कहा कि निर्माण स्थलों से जुड़े बिक्री और तकनीकी क्षेत्रों में यह लगभग 32 प्रतिशत है। अगर  इसे मुख्यालय के स्तर पर देखा जाए तो यह मात्र दो प्रतिशत है। कुल मिलाकर यदि औसत देखा जाए तो यह 18 प्रतिशत ही रह जाता है। इसके अलावा जोग ने कहा कि कंपनी की लगभग 6,000 कालेजों के साथ भागीदारी है। इसके अलावा कंपनी सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से भी नियुक्तियां करेगी। उन्होंने कहा कि संदर्भ आधार पर नियुक्तियों का हिस्सा करीब 60 से 70 प्रतिशत तक है। इस मामले में कॉलेज से नाम आना और कर्मचारियों के जरिये नाम भेजा जाना नियुक्ति में योगदान करने वाले दो प्रमुख स्रोत हैं। ऐसे में देखा जाए तो कई बेरोजगारों को रोजगार का मौका मिलेगा।

 

Related Articles

Back to top button