Top Stories
एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) रेट्स में बदलाव
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) रेट्स में बदलाव किए हैं। बैंक ने 1 करोड़ रुपए से कम वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 1 फीसदी का इजाफा किया है। यानी अब एचडीएफसी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वाले ग्राहकों को पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें 24 अप्रैल से ही लागू हो चुकी हैं।
जानिए नई ब्याज दरें
एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को 1 वर्ष के लिए जमा रकम पर 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा। जबकि 1 करोड़ रुपए से ऊपर की रकम जमा करने वाले सामान्य ग्राहकों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा।