Top Stories
आसाराम की आशा निरााशा में बदली, उम्रभर जेल में रहेंगा
— यौन शोषण केस में आसाराम को सजा, दो आरापी बरी हुए
यौन शोषण केस में आसाराम को जोधपुर केंद्रीय कारागार परिसर में जज मधुसूदन शर्मा ने दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है वहीं दो अन्य आरोपियों को बीस—बीस साल की सजा सुनाई गई है। वहीं दो अन्य साथियों को बरी कर दिया गया है।
जज मधुसूदन शर्मा ने अपने निर्णय में कहा कि आसाराम मृत्यु होने तक जेल में रहेगा। बाकी दो आरोपी हॉस्टल वॉर्डन शिल्पी और शरत हॉस्टल डायरेक्टर को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई है
आसाराम के समर्थक दंगा न फैलाएं, इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। कारों और बसों में लोगों की तलाशी ली जा रही है और उनके परिचय पत्र चेक किये जा रहे हैं। ट्रेन यात्रियों पर भी RPF कड़ी नजर रख रही है।