Business

TCS ने बनाया रिकॉर्ड, यह मुकाम हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी

नई दिल्ली। भारत की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस ने इतिहास रच दिया है। टीसीएस अकेली भारतीय लिस्टेड कंपनी बन गई है जिसकी मार्केट कैप 100 बिलियन डॉलर हो गई है। सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही यानी करीब 09.49 बजे कंपनी की मार्केट वैल्यू 6,62,726.36 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई।

टीसीएस ने एक्सेंचर की मार्केट कैप को पीछे छोड़ दिया है। एक्सेंचर की मार्केट कैप 9800 करोड़ डॉलर के स्तर पर थी। टीसीएस की मार्केट कैप अन्य आईटी इंडेक्स कंपनियों की तुलना में 52 फीसद ज्यादा है। टीसीएस 2500 करोड़ की कंपनी वर्ष 2010 में बनी थी। उसके बाद 50,000 करोड़ का आंकड़ा इसने वर्ष 2013 में और 7500 करोड़ 2014 में पार कर लिया था।

वहीं, शुक्रवार को कंपनी की वैल्यूएशन में 40,000 करोड़ रुपये जुड़ गये थे। करीब 9.52 बजे कंपनी के शेयर्स बीएसई पर 2.10 फीसद की बढ़त के साथ 3478 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

बीएसई पर सुबह 10.15 बजे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर्स 4.19 फीसद की बढ़त के साथ 3549 के स्तर पर कारोबार करते देखे गए। इसका दिन का उच्चतम स्तर 3549.05 और निम्नतम 3415 का स्तर रहा। वहीं, 52 हफ्तों का उच्चतम 3549 का और निम्नतम 2265 का स्तर रहा है।

कंपनी ने साल दर साल के आधार पर कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट में 4.48 फीसद की बढ़त दर्ज की है। यह बढ़ोतरी के बाद 6904 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में कंपनी की कंसोलिडेटिड नेट सेल्स 8.2 फीसद बढ़कर 32075 करोड़ रुपये हो गई है।

समीक्षाधीन वित्त वर्ष में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 25,826 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष (2016-17) में 26,289 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड राजस्व 4.4 फीसद मजबूत होकर 1,23,104 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध राजस्व 1,17,966 करोड़ रुपये रहा था।

टीसीएस के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के लिए 29 रुपये प्रति शेयर अंतिम लाभांश की घोषणा और एक रुपया मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए समान मूल्य का एक इक्विटी शेयर बोनस देने की पेशकश की है।

Related Articles

Back to top button