Top Stories

गीता की शादी के लिए विदेश मंत्रालय ढूंढ रहा दूल्हा, मिलेगी नौकरी

नई दिल्ली। साल 2015 में पाकिस्तान से अपने वतन लौटने वाली दिव्यांग गीता के लिए विदेश मंत्रालय योग्य दूल्हे की तलाश कर रहा है। अभी तक गीता के मां-बाप का पता नहीं चल पाया है, इसलिए मंत्रालय खुद शादी की जिम्मेदारी उठा रहा है।

मंत्रालय ने इसके लिए बाकायदा विज्ञापन जारी किया है। इसके बाद 10 दिन के अंदर ही करीब 20 लोगों ने गीता से विवाह करने के लिए इच्छा जताई है और अपना बायोडाटा भेजा है।

मूक-बधिरों के हित में काम करने वाले एक सोशल वर्कर ज्ञानेंद्र पुरोहित ने मीडिया को बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गीता के लिए योग्य वर की तलाश के मकसद से फेसबुक पर वैवाहिक विज्ञापन पोस्ट किया है।

यह विज्ञापन “रीयूनाइट गीता, ए डेफ गर्ल, विद फैमिली” नाम के पुराने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है। इस विज्ञापन के बाद अभी तक करीब 20 लोगों ने बायोडेटा भेज कर गीता से शादी करने की इच्छा जाहिर की है।

पुजारी ने भेजा बायोडाटा
गीता से शादी के लिए एक मंदिर के पुजारी ने इच्छा जताई है। इसके साथ ही लेखक ने भी शादी करने के लिए बायोडाटा भेजा है। इन युवकों में आठ सामान्य हैं, यानी वे गीता की तरह विशेष जरूरतों वाले नहीं हैं। पुरोहित ने बताया कि गीता से विवाह के इच्छुक लोगों की जानकारी छानबीन करने के बाद विदेश मंत्रालय भेजी जाएगी।

विज्ञापन में क्या है
आपको बता दें कि फेसबुक पेज पर 10 अप्रैल को यह विज्ञापन पोस्ट किया गया है। इश्तेहार में गीता को “भारत की बेटी” के नाम से संबोधित किया गया है। विज्ञापन में लिखा है कि इस युवती के लिए 25 साल से ज्यादा उम्र के मूक-बधिर वर की जरूरत है, जो नेक और स्मार्ट हो। इश्तेहार में स्पष्ट है कि गीता स्वेच्छा से वर चुनेगी। इसके बाद भारत सरकार इस सिलसिले में उचित कदम उठाएगी

Related Articles

Back to top button