Rotomac Fraud Case : CBI ने की बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व CMD से पूछताछ
नई दिल्ली। रोटोमेक के 2919 करोड़ के लोन घोटाले में सीबीआइ ने की बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व सीएमडी एमडी माल्या समेत छह लोगों से पूछताछ की। इनमें बैंक के कार्यकारी निदेशक रहे वी शांथनरमन व आरके बख्शी भी शामिल हैं।
रोटोमेक ग्लोबल प्रा. लि. के मालिक विक्रम कोठारी को सीबीआइ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कंपनी ने 2919 करोड़ का लोन सात बैंकों के कंसोर्टियम से हासिल किया था। ब्याज न देने के चलते यह 3695 करोड़ रुपये हो गया। सीबीआइ ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर कार्रवाई शुरू की थी।
बैंक का कहना था कि विजय माल्या, नीरव मोदी व मेहुल चौकसी की तरह से कोठारी भी देश छोड़कर भाग सकते हैं। लोन की रकम में बैंक ऑफ इंडिया के 754.77, बैंक ऑफ बड़ौदा के 456.63, ओवरसीज बैंक के 771.07, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 458.95, इलाहाबाद बैंक के 330.68, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 49.82 व ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स के 97.47 करोड़ रुपये शामिल हैं।