Madhy Pradesh

अंबेडकर जयंती: राष्ट्रपति-राज्यपाल-CM ने दिया भाषण, संविधान यात्रा पर शिवराज का तंज

महू। महू में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती पर हो रहे कार्यक्रम में राष्ट्रपति कोविंद सहित सियासी जगत के तमाम लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने भाषण में विकास योजनाओं के बारे मे जानकारी दी तो सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा पर निशाना साधा।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 127वें जयंती समारोह में सीएम शिवराज सिंह ने राष्ट्रपति की मौजूदगी में दिये गए अपने भाषण में कहा कि एमपी तीर्थ दर्शन योजना में पंचतीर्थ को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बाबा साहब की जयंती पर कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही संविधान बचाओ यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने बाबा साहब को चुनाव हराने के लिए एड़ी-चोटी की ताकत लगा दी थी वे संविधान यात्रा निकाल रहे हैं

जयंती समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने भाषण के दौरान बाबा साहब को आधुनिक भारत का निर्माता कहते हुए कहा कि ये बाबा साहब की ही देन है जो हम सब मिलजुल कर रह रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जबसे पीएम मोदी ने पद संभाला है तब से सबका साथ, सबका विकास हो रहा है

वहीं राष्ट्रपति ने अपने भाषण में बाबा साहब को महिला सशक्तिकरण का प्रबल पक्षधर बताते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति ने कहा कि उनके बनाए संविधान ने ये ताकत दी है कि दलित और पिछड़ों को अगली कतार में खड़ा होने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वे ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं जो अंबेडकर जयंती पर महू में उनकी जन्मस्थली पर आये।

Related Articles

Back to top button