Madhy Pradesh

मध्यप्रदेश में बरसे बदरा, गर्मी से राहत मिली तो खिल उठे चेहरे

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बुधवार की रात को तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ पड़ी बौछारों के कारण गुरुवार की सुबह राहत भरी रही। वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ सकती हैं।

राज्य में गुरुवार की सुबह गर्मी से राहत देने वाली रही, हवाओं में घुली हल्की ठंडक ने गर्मी से तो राहत दिलाई ही, साथ में धूप की तल्खी भी कम रही। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी भोपाल, जबलपुर, सागर, दमोह, सतना, रीवा, ग्वालियर और खजुराहो में बारिश हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के बड़े हिस्से में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम में बदलाव राज्य के उत्तर, पश्चिमी हिस्से में चक्रवात और गुजरात व महाराष्ट्र की ओर जा रही द्रोणिका (टर्फ) के कारण आया है।

बारिश के बाद से राज्य में गर्मी से कुछ राहत है और तापमान में भी गिरावट आई है। गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21.9 ग्वालियर का 18.2 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 37.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 37.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

Related Articles

Back to top button