Business

सोने के दाम 32 हजार के पार, चांदी की कीमत भी नई ऊंचाई पर

नई दिल्लीः सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 300 रुपए की बढ़त के साथ 32,000 रुपए के स्तर को पार कर 32,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 240 रुपए के लाभ से 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गई।

कारोबारियों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के अलावा स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की लिवाली से हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना कल 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,352.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.60 प्रतिशत के लाभ से 16.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी से इस धातु का आयात महंगा हुआ है। इससे भी यहां बहुमूल्य धातुओं में मजबूती रही।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 300-300 रुपए की बढ़त के साथ क्रमशः 32,150 रुपए और 32,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पिछले चार सत्रों में सोना 500 रुपए मजबूत हुआ है। गिन्नी के भाव भी 100 रुपए की बढ़त के साथ 24,900 रुपए प्रति आठ ग्राम पर पहुंच गए। चांदी हाजिर भी 240 रुपए की बढ़त के साथ 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button