World

Trade War जारी, ट्रंप ने चीन पर 100 अरब डॉलर के आयात पर इंपोर्ट ड्यूटी का प्रस्ताव रखा

वाशिंगटन। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार जारी है। दोनों ही देश एक दूसरे के उत्पादों पर टैरिफ लगाने में व्यस्त हैं। ताजा कदम अमेरिका की तरफ से उठाया गया है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को यूएस के ट्रेड अधिकारियों के समक्ष चीन पर 100 अरब डॉलर के आयात पर टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा है। अमेरिका का ये प्रस्ताव चीन की ओर से 5000 करोड़ के अमेरिकी प्रोडक्ट पर लगाई इंपोर्ट ड्यूटी के जवाब के रूप में सामने आया है।

ट्रंप ने कहा, ये अतिरिक्त टैरिफ चीन की ओर से गलत जवाबी कार्यवाही के कारण लगाया गया है। जहां पर चीन ने अमेरिका से आयात होने वाले 5000 करोड़ रुपये के उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने का फैसला किया था। ट्रंप ने ये भी कहा है कि यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ने यह पाया है कि चीन लगातार अमेरिका के बौद्धिक संपद्दा को गलत तरीके से हासिल करने का प्रयास कर रही है।

चीन ने 5000 करोड़ के अमेरिकी प्रोडक्ट पर लगाई इंपोर्ट ड्यूटी

अमेरिका के आयात शुल्क पर जवाबी कार्यवाही करते हुए चीन ने अमेरिका के 5000 करोड़ रुपए के उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं चीन अमेरिका से आयातित 106 उत्पादों पर अतिरिक्त आयात शुल्क लगाएगा। चीन अमेरिका से आयात होने वाले सामानों में जिनमें प्लास्टिक, एग्री प्रोडक्ट, ऑटो प्रोडक्ट, सोयाबीन,कार और केमिकल्स पर अतिरिक्त आयात शुल्क लगाएगा।

इससे पहले मंगलवार को ट्रंप प्रशासन ने इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और ट्रांसपोर्ट एवं मेडिकल क्षेत्र से जुड़े 1300 प्रोडक्ट्स पर 25 फीसद के टैरिफ की घोषणा की थी। अमेरिका ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि वो बीजिंग को उसके बौद्धिक संपद्दा से जुड़े नियमों में बदलाव को मजबूर कर सके।

वहीं इससे चीन ने इससे पहले सोमवार को ही अमेरिका से आयातित करीब तीन अरब डॉलर मूल्य के 128 उत्पादों पर नया शुल्क लगाया था। इन उत्पादों में पोर्क और फल भी शामिल हैं। अमेरिका ने चीन के इस फैसले की आलोचना भी की थी। कस्टम्स टैरिफ कमीशन ऑफ द स्टेट काउंसिल ने फलों और अन्य संबंधित 120 उत्पादों पर 15 फीसद और पोर्क और इससे संबंधित अन्य आठ वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला किया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें बीते महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार अमेरिका में स्टील पर 25 फीसद और एल्यूमिनियम पर 10 फीसद आयात शुल्क लगाने वाले कानून पर हस्ताक्षर कर ग्लोबल ट्रेड वार की औपचारिक शुरुआत कर दी थी।

Related Articles

Back to top button