जम्मू-कश्मीर: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में हिरासत में लिया गया हुर्रियत नेता
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत के एक नेता को भड़काऊ भाषण देने के आरोप में आज लोक सुरक्षा अधिनियम ( पीएसए) के तहत हिरासत में ले लिया गया. पेशे से वकील देवेंद्र सिंह बहल को पिछले साल हवाला लेनदेन से जुड़े एक मामले में संलिप्तता के चलते आतंक विरोधी एनआईए के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था.
देवेंद्र को रविवार को राजौरी जिले के नौशेरा इलाके में सार्वजनिक सभा में भड़काऊ भाषण देने के लिए हिरासत में लिया गया है. राजौरी के एसएसपी देवगन मन्हास ने कहा, ‘देश की अखंडता को चुनौती देने और जन व्यवस्था को बिगाड़ने के उद्देश्य से नौशेरा में उत्तेजक भाषण देने और लोगों को भड़काने का प्रयास करने के आरोप में लोक सुरक्षा अधिनियम( पीएसए) के तहत हमने बहल को हिरासत में लिया है.’
एसएसपी द्वारा दायर एक डोजियर के आधार पर राजौरी जिला मजिस्ट्रेट ने आज बहल को हिरासत में लेने का आदेश जारी किया था.