यूपी : बाबा साहेब के नाम के साथ जुड़ेगा उनके पिता ‘राम जी, का नाम
इलाहाबाद। योगी सरकार ने अंबेडकर के नाम को लेकर बड़ा फैसला किया है। दरअसल राज्यपाल राम नाईक ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम बदलने का सुझाव दिया है, जिसे मान्यता मिल गई है। अब सभी सरकारी दस्तावेजों में भीमराव अंबेडकर के नाम में रामजी को जोड़ा जाएगा।
राम नाईक ने कहा कि बाबा साहेब का नाम जो सभी वर्तमान में लिखते हुए आए हैं, वह सही नहीं है। उनका पूरा और सही नाम डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर है, इसलिए इसे बदलना चाहिए। बुधवार को यूपी सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम नाम बदलकर डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर करने के लिए सभी विभागों और इलाहाबाद-लखनऊ की सभी हाईकोर्ट की बेंचों को आदेश जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि संविधान की मूल प्रति में संविधान निर्माण सभा के सभापति के रूप में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो हस्ताक्षर किए हैं उसमें भी उन्होने अपने हस्ताक्षर में अपने नाम के बाद मध्य में अपने पिता का नाम ‘रामजी’ का नाम भी शामिल किया। महाराष्ट्र में अपने नाम के साथ पिता का नाम भी शामिल किया जाता है।