कर्नाटक में बजी चुनावी रणभेरी, बोले सिद्धारमैया- मैदान में उतरने से पहले ही बीजेपी हताश
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो चुका है। 12 मई को एक चरण में 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा। इन सबके बीच राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि बीजेपी के पास मुद्दों की कमी है,लिहाजा वो अनर्गल बात कर रहे हैं। सोमवार को शिवमोगा की रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि सिद्धारमैया देश के पहले ऐसे सीएम हैं जो 40 लाख की घड़ी पहनते हैं।
सिद्धारमैया पर बीजेपी सांसद प्रहलाद जोशी ने भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। कांग्रेस भले ही समाज में विभाजन को कोशिश क्यों न करे इस दफा सिद्धारमैया के सिर पर ताज नहीं सजने वाला है। वो इस बार वापसी नहीं कर सकेंगे। ये बात अलग है कि सिद्धारमैया ने कहा कि बीजेपी को चुनावी नतीजों की जानकारी पहले ही पता है, लिहाजा ये सब उन लोगों की निराशा को जाहिर कर रहा है।
इसके साथ ही बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि कर्नाटक के गांवों के हालात खराब हैं। किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। रोजगार की तलाश में युवा इधर उधर भटक रहे हैं। महिलाएं किसी भी इलाके में सुरक्षित नहीं हैं। कर्नाटक सरकार शहरी इलाकों में महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के बड़े बड़े वादे और दावे करती हैं। लेकिन बेंगलुरु, मैसुरु में छेड़छाड़ की घटनाएं आम हैं।