Top Stories

छग में बिजली की नई दरें घोषित, सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को राहत

रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरों का ऐलान कर दिया है। नियामक आयोग ने सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली दर में छूट दी है। जानकारी के मुताबिक उपभोक्ताओं को कुल 531 करोड़ रूपए तक की छूट दी गई है। ये नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी।

विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष के लिए नई दरों की घोषणा कर दी है। नियामक आयोग के सचिव पी. एन. सिंह ने बताया कि नई दरों के मुताबिक घरेलू उपभोक्ताओं को 4 से 8 फीसदी तक की छूट दी गई है। घरेलू उपभोक्ताओं को 0.40 यूनिट तक 8 फीसदी, 41 से 200 यूनिट तक 8 फीसदी, 201 से 600 यूनिट तक 5 फीसदी और 601 यूनिट से ज्यादा होने पर 4 फीसदी की छूट देने का फैसला किया गया है।

ये दरें 1 अप्रैल 2018 से शुरु होकर 31 मार्च 2019 तक के लिए प्रभावशील रहेगी। आयोग द्वारा घोषिण नई दर के अनुसार घरेलू, कृषि, सरगुजा, बस्तर विकास प्राधिकरणों के तहत शामिल निम्न दाब उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े उद्योगो एवं अक्षय ऊर्जा विकास से जुड़े उपकरणों के निर्माण से जुड़े उद्योगों को रियायती दर पर विद्युत प्रदान करने का प्रावधान पिछले साल की तरह ही रखा गया है।

Related Articles

Back to top button