Top Stories

डाटा शेयरिंग मामले में बैकफुट पर कांग्रेस, गूगल प्ले स्टोर से अपना ‘With INC’ एप हटाया

नई दिल्ली : नमो एप पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस खुद ही घिरती नजर आ रही है। ऐसा लगता है कि नरेंद मोदी एप से डाटा लीक होने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने गूगल प्ले स्टोर से अपना आधिकारिक मोबाइल एप ‘With INC’हटा लिया है। एक विदेशी रिसर्चर ने सोमवार को आरोप लगाया कि यह एप अपने यूजर्स की जानकारियां सिंगापुर में भेज रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो एप को डिलीट करने की अपील कर चुके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस एप पर निशाना साधा और कहा कि यह एप गोपनीय तरीके से यूजर्स के दोस्तों एवं परिवार का ऑडियो, वीडियो और संपर्कों को रिकॉर्ड करता है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जीपीएस के जरिए यह एप लोगों के लोकेशन को भी ट्रैक करता है। राहुल गांधी ने एप की तुलना ‘बिग बॉस’ से की और कहा कि यह एप भारतीयों की जासूसी करता है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी सिंगापुर के दौरे से लौटे हैं। अब कांग्रेस के ऐप डिलीट करने के बाद भाजपा ने उसकी मंशा को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

फ्रांस की रिसर्चर बैपटिस्ट रॉबर्ट जो इलिएट एल्डरसन नाम से ट्विटर पर सक्रिय हैं, उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘क्या @आईएनसी इंडिया ने मेरे ट्वीट से ठीक पहले अपने एप को प्ले स्टोर से हटा लिया है।’ इसके पहले रॉबर्ट ने ट्वीट किया, ‘http://membership.inc.in का आईपी एड्रेस 52.77.237.47 है और यह सर्वर सिंगापुर में स्थित है। चूंकि आप भारत की एक राजनीतिक पार्टी हैं, ऐसे में अपना सर्वर भारत में रखना, शायद एक अच्छा विचार होगा।’

इसके पहले सोमवार को भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि वह अपने एप के जरिए यूजर्स की निजी जानकारियां सिंगापुर स्थित कंपनी के साथ शेयर कर रही है। कांग्रेस पार्टी का प्ले स्टोर से अपना एप हटाने का घटनाक्रम अमित के इस आरोप के बाद हुआ है।

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी यदि यह कहती है कि वह लोगों का डाटा अपनी तरह के विचारधारा वाले लोगों के साथ शेयर करेगी, तब इस बात की गुंजाइश बनती है कि लोगों का यह डाटा नक्सलवादी, पत्थरबाजों, चीनी दूतावास और कैम्ब्रिज एनालिटिका जैसे लोगों तक पहुंच सकता है। मालवीय ने यूपीए की प्रमुख सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ‘सभी शक्तियां लेकिन कोई जवाबदेही नहीं’ सिद्धांत का पालन करती है।

इस बीच कांगेस की सोशल मीडिया की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने एल्डरसन के आरोपों को खारिज किया है।

कैंब्रिज एनीलिटिका मामले में बैकफुट पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी लोगों की गोपनीयता की बात करते हैं। लेकिन उनके खुद के नमो ऐप से लोगों की निजी जानकारियां बगैर मंजूरी के अमेरिका कंपनी से साझा की जा रही है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर कांग्रेस की तरफ से # Delete NaMoApp कैंपेन भी चलाया जा रहा है। एक ट्वीट में दावा किया गया है कि नमो ऐप पर जो लोग प्रोफाइल बना रहे हैं उनकी जानकीर क्लेवर टैप नाम की अमेरिकी कंपनी को भेजी जा रही है।

Related Articles

Back to top button