ईंट बनाने के लिए करा रहा था खुदाई, मिल गए दो घड़े सोने के सिक्के
किंदरवाड़ा के ग्रामीण के खेत में उस वक्त सैकड़ों सिक्के मिले, जब वह ईट के लिए खुदाई कर रहा था। सिक्के मिलने के बाद पुलिस ने उसे बुलाया था। इनमें से कुछ पुलिस ने रख लिए तो कुछ ग्रामीण को यह कहकर लौटा दिए कि इसकी चर्चा किसी से न करे। सिक्के मिलने के बाद से ग्रामीण दहशत में है। इन सिक्कों को देखने हर रोज ग्रामीण पहुंच रहे हैं। इन सिक्कों का रहस्य अब भी बरकरार है क्योंकि पुलिस ने किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया है।
जिला मुख्यालय सुकमा से करीब 50 किमी दूर स्थित किन्दरवाड़ा करीब 200 घरों की बस्ती है। यह धुरवा बाहुल्य बस्ती है। यहां के एक किराना दुकान के मालिक नीलाराम पिता सुनेश्वर नाग अपने परिवार के साथ दुकान के अलावा घर के पीछे स्थित खेती में किसानी का काम करता है।
31 जनवरी की सुबह घर के पीछे करीब 50 मीटर दूर पेड़ के पास जब वह घर के लिए ईट बनाने खुदाई कर रहा था तभी करीब एक फुट नीचे उसे एक तांबे का कलश मिला। कलश को देखते ही ग्रामीण दहशत में आ गया। उस कलश को वह घर ले गया और परिजनों के सामने खोलकर देखा तो उसमें सोने के सिक्के दिखाई दिए।
इसके बाद उस कलश को उसने घर पर ही रख दिया। धीरे-धीरे यह बात गांव वालों को पता चली। उनके माध्यम से पुसपाल थाने को जानकारी लगी। पुलिस ने ग्रामीण को थाने बुलाया। इसके बाद 20 फरवरी को फिर उसी जगह खुदाई की गई तो सोने के सिक्कों से भरा एक और तांबे का कलश मिला।
इस घटना के बाद से ग्रामीण काफी दहशत में है और उसने अब खुदाई बंद कर दिया है। कुछ दिनों से ग्रामीण उसके घर पहुंच रहे हैं और अलग-अलग तरह की सलाह दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार वह अपने परिजनों और कुछ ग्रामीणों के साथ कलेक्टर से मिलने भी गया था। कलेक्टर से क्या बात हुई इसकी जानकारी नहीं मिली है। बहरहाल इस मामले को लेकर गुरूवार को सोशल मीडिया में तरह-तरह की चर्चा चलती रही।