Top Stories

दिव्यांग अशोक की पेंटिंग देख पूजा ने कहा, मंजूर है जीवनभर का साथ

रजगामार/ कोरबा । महज 6वीं कक्षा तक पढ़े अशोक दिव्यांग हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं कि बड़ा खर्च उठा सके। पर एक हुनर ऐसा है, जिसकी बदौलत जिंदगी के कठिन सफर को आसान करने एक हमसफर का तोहफा मिला।

वह पूजा है, जिसे अशोक की चित्रकारी हुनर भा गया और जीवनभर सात फेरों का वचन निभाने हां कर दी। एक खास बात यह भी कि जीवन के नए पायदान पर कदम रखते वक्त वे कहीं लड़खड़ा न जाएं, इस बात की फिक्र करते हुए समाज व क्षेत्र के लोगों ने पालक के रूप में अहम भूमिका निभाई। क्षमता-शक्ति के अनुरूप हर संभव मदद की और दूल्हा-दुल्हन की शादी का सारा खर्च भी उठाया।

निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाले जोड़े को एक कर आदर्श विवाह का उदाहरण प्रस्तुत करने का यह मामला ग्राम रजगामार का है। जिला साहू संघ की रजगामार इकाई ने जिम्मा उठाते हुए बुधवार की शाम एक ही मंडप पर दो शादियां करवाईं। इनमें से एक जोड़ा रूमगरा बस्ती बाल्को निवासी अशोक कुमार साहू (30) व अमरैयापारा में रहने वाली पूजा (23) का है।

नवमीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद पूजा ने स्कूल छोड़ दिया और आर्थिक मुश्किलों के चलते उसके माता-पिता चिंतित रहने लगे। कुछ ऐसी ही स्थिति अशोक की भी थी, जो पेंटिंग का कार्य कर अपनी आजीविका चलाने संघर्ष कर रहा था।

ऐसे युवक-युवतियों का जीवन संवारने की मंशा से साहू समाज ने सामाजिक पहल करते हुए परिचय मिलन कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम में अशोक और पूजा भी पहुंचे थे, जहां एक-दूसरे से हुई पहली मुलाकात में उन्होंने एक-दूसरे का साथ जीवनभर निभाने का फैसला कर लिया। जिला साहू संघ की रजगामार इकाई के तत्वावधान में बुधवार को भक्त माताकर्मा सामुदायिक भवन में ग्राम पुरोहित कमलाकांत शर्मा (भलपहरी वाले) ने शादी कराई।

एक मंडप में हुआ दोनों जोड़े का विवाह

पामगढ़ के सेमरिया की रहने वाली मोंगरा (32) व नेहरूनगर बाल्को निवासी यागेंद्र साहू (35) की कहानी भी मिलती-जुलती है। जहां मोंगरा के सिर से माता-पिता का साया वर्षों पहले उठ गया था, वहीं योगेंद्र का बौद्धिक स्तर भी औसत से कुछ कम है। उन्हें भी अपने जीवन की गाड़ी आगे बढ़ाने जीवनसाथी की तलाश थी। इनके परिवारों की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है, जिन्हें समाज का सहारा और परिचय मिलन समारोह का न्योता मिला।

समारोह में मोंगरा और योगेंद्र ने एक-दूसरे को चुन लिया और इस तरह अशोक संग पूजा और योगेंद्र संग मोंगरा का विवाह बुधवार को एक ही मंडप पर हुआा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गिरधारी साहू, रक्षित निरीक्षक संजय साहू, रजगामार इकाई अध्यक्ष कुंजराम साहू व पार्षद 33 वार्ड पालूराम साहू मौजूद रहे।

आशीर्वाद के साथ दैनिक जरूरत की वस्तुएं

साहू समाज ने आर्थिक मुश्किलों से जूझ रहे इन दो परिवारों का हाथ थामा। समाज के साथ रजगामार क्षेत्र के लोगों ने भी यथाशक्ति इस नेक पहल को सफल बनाने अहम भूमिका निभाई। नव दंपती को आर्थिक सहयोग व दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली घर-परिवार की वस्तुएं भी प्रदान की।

उद्देश्य सफल बनाने साहू समाज के जिला उपाध्यक्ष पद्मिनी साहू, इकाई उपाध्यक्ष गिरिजा साहू, कोषाध्यक्ष रामेश्वर साहू, महासचिव धनिराम साहू, जनता कांग्रेस बिलासपुर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा आशादेवी साहू, बीआर साहू, एके साहू, गणेशराम साहू, मुकेश साहू दीपका, रामप्रसाद साहू, रथराम साहू, रामलाल, रेणुका साहू, मोहनलाल, रामायण, महेशराम, दिनेश साहू, सुभाष साहू, दयाराम साहू, शिवदयाल साहू, पंचराम आदित्य, बलदाऊ साहू, दिनेश कुमार कुर्रे, ईश्वर साहू का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button