महिला क्रिकेट: वनडे के बाद टी-20 में भी ऑस्ट्रेलिया ने दी टीम इंडिया को मात
मुंबई: वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 की करारी हार के बाद भारतीय महिला टीम को टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को मुंबई में खेले गए मैच में टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का मिली है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर केवल 152 रन ही बना सकी। इसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर फतह हासिल कर ली।
भारतीय महिला टीम के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 67 रनों की पारी खेली। उनकी पारी और अनुजा पाटिल की ओर से दिए गए 35 रनों के योगदान के दम पर भारत 152 रनों का स्कोर बना सका। इसके अलावा, टीम की कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक पाईं। मंधाना ने 41 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। पाटिल ने 21 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत की पारी को 152 रनों पर समेटने में एश्ले गार्डनर और एलिसे पैरी की अहम भूमिका अदा की। दोनों ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा, डेलिसा किमिंस ने एक विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को बेथ मूनी ने अच्छी शुरुआत दी। वनडे सीरीज के शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए मूनी ने 45 रन की पारी खेली। उनके अलावा एलिसे वैलानी (39) और मेग लानिंग (35) ने टीम को जीत के विजयी लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाली दिग्गज भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए वहीं पूनम यादव के हाथ एक सफलता लगी। ट्राई सीरीज का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम 25 मार्च को इंग्लैंड से भिड़ेगी।