Top Stories

विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी, श्रृंगेरी मठ के किए दर्शन

मंगलुरू: कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अपने प्रचार अभियान के तीसरे चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चिकमंगलूर में श्रृंगेरी मठ के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को पीएम मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मोदी जी देश के विकास का श्रेय लेकर वह आम आदमी का अपमान कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हिंसा फैलाकर, पैसे का इस्तेमाल कर सरकार बनाने और सत्ता की खातिर देश को बांटने का काम कर रही है। जनसभाओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, वे सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे। मोदी जी आएंगे और बार-बार झूठ बोलेंगे। राहुल ने आरोप लगाया, ‘मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल में उन्होंने पैसे का इस्तेमाल कर सरकारें बनाई। आप सबने यह देखा है।’

हाल ही में हुए कांग्रेस के महाधिवेशन में महाभारत का जिक्र करते हुए बीजेपी को कौरव और कांग्रेस को पांडव बताने वाले राहुल ने एक बार फिर मौजूदा हालात को बताने के लिए महाभारत का जिक्र किया। राहुल ने कहा, उस वक्त सवाल यह भा कि हिंदुस्तान सच्चाई की राह पर चलता है या झूठ की राह पर। एक तरह से आज भी ऐसे ही सवाल किए जा रहे हैं। एक तरफ बीजेपी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है जबकि कांग्रेस सच्चाई पर आधारित है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि वह हत्या के आरोपी हैं। राहुल ने पीएम पर आरोप लगाया कि वह बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर उन्हें फायदा पहुंचा रहे हैं जबकि किसानों की अनदेखी कर रहे हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Related Articles

Back to top button