Madhy Pradesh

अवारा पशुओं से निपटेगी शिवराज सरकार, ये है नया प्लान

ग्वालियर। जंगल से सटे खेतों में खड़ी किसानों की फसल एक झटके में अवारा पशु चट कर जाते हैं, जिससे निपटने के लिए सरकार जंगल से सटे गांवों की उपजाऊ भूमि को मवेशियों से बचाने के लिए तार फेसिंग या दूसरे विकल्पों पर विचार कर रही है।

साथ ही कहा कि सरकार इस समस्या को अपनी नीति में जल्द शामिल करेगी। वहीं इसके लिए किसानों को अनुदान भी दिया जाएगा। ग्वालियर पहुंचे प्रभारी मंत्री बिसेन इससे पहले जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर उपजे पेयजल संकट की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पेयजल के लिए अधिकारी गंभीरता से करवाई करें ताकि शहर वासियों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

वहीं उन्होंने कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा आवासीय परिसर को व्यवसायिक परिसर में बदलने पर कहा कि इसमें नियमानुसार एसडीएम कोर्ट में प्रतिष्ठान मालिक अपना पक्ष रख सकता है और टैक्स देकर व्यवसायिक परिसर में आवासीय परिसर को बदलवा सकता है।

Related Articles

Back to top button