मैरीकॉम और मनोज की अगुवाई में बॉक्सिंग टीम आज होगी गोल्डकोस्ट रवाना
नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार (69 किग्रा) और पांच बार की चैम्पियन एम सी मैरीकाम (48 किग्रा) की अगुवाई वाले 12 सदस्यीय पुरुष और महिला दल को चार अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिये शनिवार को विदायी दी गयी। भारतीय मुक्केबाजों का 12 सदस्यीय दल रविवार को रवाना होगा और 15 दिन पहले ही गोल्ड कोस्ट पहुंचेगा ताकि परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाकर देश को ज्यादा से ज्यादा पदक दिला सकें।
भारत ने पिछले 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में पांच पदक (एक स्वर्ण, चार रजत पदक) हासिल किये थे जबकि नई दिल्ली में 2010 चरण में तीन स्वर्ण और चार कांसे सहित कुल सात पदक प्राप्त किये थे। इस विदाई कार्यक्रम के मौके पर भारतीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह के अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण की महानिदेशक नीलम कपूर और भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी मौजूद थे। टीम के अनुभवी मुक्केबाज मनोज ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया था लेकिन पिछली बार वह क्वार्टरफाइनल में ही बाहर हो गये थे। उन्होंने कहा, ‘ये हमारा अभी तक का सबसे मजबूत दल है, हम सभी देश के लिये सर्वश्रेष्ठ करना चाहते हैं। सभी को हर तरह की सुविधायें मिल रही हैं और अब प्रदर्शन करना हमारा काम है।’
अजय सिंह ने कहा, ‘हमने अपने मुक्केबाजों को बेहतर ट्रेनिंग दिलायी है और इस साल देश के मुक्केबाजों ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। सभी आत्मविश्वास से भरे हैं और उम्मीद करते हैं कि गोल्ड कोस्ट में 15 दिन भेजने से उन्हें परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाने में मदद मिलेगी। हमें इस बार अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की आशा है।’
महिला वर्ग 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया था जिसमें भारत ने एक रजत अैर एक कांस्य पदक जीता था। मैरीकॉम हालांकि इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकीं, लेकिन अनुभवी महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी (60 किग्रा) ने कहा, ‘पिछले चार वर्षों में हम मुक्केबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अब नये महासंघ के आने के बाद चीजें काफी बेहतर हुई हैं और हमें इसका फायदा मिल रहा है। सभी मुक्केबाजों को बराबरी का मौका मिल रहा है और सभी अच्छा प्रदर्शन करने के लिये आत्मविश्वास से भरे हैं।’
पुरुष टीम के विदेशी कोच सांटियागो निएवा ने कहा, ‘हमने अच्छी तैयारी की है और हमारी टीम काफी मजबूत है। टूर्नामेंट काफी लंबा है, इसलिये हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा।’ मनीष कौशिक (60 किग्रा), सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक), नमन तंवर (91 किग्रा), गौरव सोलंकी (52 किग्रा), मोहम्मद हसमुद्दीन (56 किग्रा) और अमित पांघल (49 किग्रा) राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करेंगे।
भारतीय टीम इस प्रकार है :
महिला :
एम सी मैरीकाम (49 किग्रा), पिंकी रानी (51 किग्रा), एल सरिता देवी (60 किग्रा), लोवलिना बोरोघेन (69 किग्रा)
कोच : शिव सिंह
विदेशी कोच : राफाएल बारगामास्को
पुरूष :
अमित पांघल (49 किग्रा), गौरव सोलंकी (52 किग्रा), मोहम्मद हसमुद्दीन (56 किग्रा), मनीष कौशिक (60 किग्रा), मनोज कुमार (69 किग्रा), विकास कृष्ण (75 किग्रा), नमन तवंर (91 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ।
कोच : एस आर सिंह
विदेशी कोच : सैंटियागो निएवा