Nepal : लैंडिंग में संतुलन बिगड़ने से काठमांडू में विमान जला, 50 मरे
काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान बांग्लादेश का विमान धू-धू कर जल गया।
इससे 50 लोगों की मौत हो गई। विमान में 67 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। खबरों के मुताबिक 21 लोगों को बचा लिया गया है।
हादसे के बाद काठमांडू जाने वाले सभी विमानों को लखनऊ और कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया है। विमान में कुल 67 यात्रियों में 37 पुरुष, 27 महिलाएं और दो बच्चे थे।
नेपाली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है। एयरलाइन यूएस-बांग्ला एक बांग्लादेशी निजी एयरलाइन है। यह विमान ढाका से नेपाल के रूट पर था।
बताया जाता है कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर से लैंड करने वाला था, लेकिन अचानक वह उत्तरी छोर से लैंड करने लगा।
नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी के डायरेक्टर जनरल संजीव गौतम के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान विमान बेकाबू हो गया और गिरते ही उसमें आग लग गई।
हादसे में को-पायलट की भी मौत हो गई है। फिलहाल विमान में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।