ट्रंप ने पॉर्न स्टार के साथ रिश्तों का खंडन किया: वाइट हाउस
वॉशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उन आरोपों का खंडन किया है कि उनका एक पॉर्न स्टार के साथ अफेयर था और उन्होंने उसे चुप रहने के लिए पैसे दिए थे। वाइट हाउस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। प्रेस सेक्रटरी सारा सैंडर्स ने पत्रकारों से कहा, ‘राष्ट्रपति ने अपने खिलाफ लगे आरोपों का खंडन किया है।’
सैंडर्स ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इनमें से कोई भी आरोप सच नहीं हैं।’ इससे पहले पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल के ट्रंप के साथ 2006 और 2007 में सेक्शुअल रिलेशनशिप थे। पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स ने ट्रंप पर मुकदमा दायर किया है, साथ ही कैलिफॉर्निया के जज से 2016 राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिनों पहले हस्ताक्षर किए गैर प्रकटीकरण समझौते को रद्द करने की मांग की है।
लॉस ऐंजिलिस में दायर इस मुकदमें में आरोप लगाया गया है कि समझौता अवैध और बिना परिणाम वाला है क्योंकि ट्रंप ने उस पर खुद हस्ताक्षर नहीं किए हैं। स्टेफनी क्लिफोर्ड उर्फ स्टॉर्मी डैनियल्स ने दावा किया था कि ट्रंप और उनके बीच एक बार शारीरिक संबंध बने थे और लंबे समय तक दोनों के बीच रिश्ता भी रहा। लेकिन उन्होंने अपने वकील के जरिए दोनों के बीच प्रेम- संबंध होने की बात को नकार दिया है।