World

समुद्री लुटेरों ने ऑइल टैंकर शिप को छोड़ा, 22 भारतीय भी शामिल

नई दिल्ली। वेस्ट अफ्रीका में जिस ऑइल टैंकर शिप को समुद्री लुटेरों ने 1 फरवरी को अगवा किया था, उसे अब छोड़ दिया है। मरीन एक्सप्रेस नाम के इस ऑइल टैंकर पर चालक दल में 22 भारतीय भी शामिल थे। समुद्री लुटरों ने मंगलवार को सभी 22 भारतीयों को भी छोड़ दिया।

पनामा का झंडा लगे इस ऑइल टैंकर का स्वामित्व एक जापानी कंपनी के पास है। इस पर 22 भारतीय नाविकों को हॉन्ग कॉन्ग की एक एचआर एजेंट कंपनी ऐंग्लो-ईस्टर्न शिपिंग ने नियुक्त किया था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर भारतीय नागरिकों की रिहाई की जानकारी दी।

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 22 भारतीय नागरिकों के साथ मर्चेंट शिप मरीन एक्सप्रेस को छोड़ दिया गया है।’

Related Articles

Back to top button