Business

बजट घोषणाओं ने छीनी ज्वैलरी स्टॉक्स की चमक, 60 फीसद तक गिरे शेयर्स

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2018 में कट और पॉलिश्ड कलर जेम्स स्टोन्स पर आयात शुल्क दोगुना कर दिया है। वहीं डायमंड पर इसमें पांच फीसद तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। साथ ही सरकार ने इमिटेशन ज्वैलरी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 15 फीसद से बढ़ाकर 20 फीसद कर दिया है।

पी सी ज्वैलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम गर्ग का कहना है कि इस फैसले का उदेश्य घरेलू निर्माताओं को प्रोत्साहन देना और देश में रोजगार पैदा करना है। उन्होंने सरकार के इस फैसला का समर्थन किया है। और साथ ही कहा है कि यह रोजगार के मौके सृजित और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने में मददगार होगा। इस फैसले के बाद जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

पीसी ज्वैलर्स

बीएसई पर पीसी ज्वैलर्स के शेयर्स में शुक्रवार को 60 फीसद तक की गिरावट दर्ज की गई है। निचले स्तरों से सुधार के चलते कंपनी के शेयर्स 21.42 फीसद की कमजोरी के साथ 380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का निम्नतम 195.10 और उच्चतम 474.10 का स्तर रहा है। वहीं 52 हफ्तों का उच्चतम 600.65 और निम्नतम 176 का स्तर रहा है।

राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड

बीएसई पर करीब 11.45 बजे राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के शेयर्स 0.47 फीसद की कमजोरी के साथ 818 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इसका दिन का उच्चतम 819 और निम्नतम 811.05 का स्तर रहा है। वहीं, 52 हफ्तों का उच्चतम 872.30 का स्तर और निम्तम 492 का स्तर रहा है।

रैनिसेंस ज्वैलरी लिमिटेड

रैनिसेंस ज्वैलरी लिमिटेड के शेयर्स 5.17 फीसद की कमजोरी के साथ 296 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 309 का स्तर और निम्तम 281 का स्तर रहा है। वहीं 52 हफ्तों का उच्चतम 384 का स्तर और निम्नतम 131 का स्तर रहा है।

गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों में आई गिरावट

मण्णापुरम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर्स 5.60 फीसद की कमजोरी के साथ 109.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 114 और निम्नतम 104 का स्तर रहा है। वहीं, इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 126 का स्तर और निम्नतम 78 का स्तर रहा है।

मुथूट् फाइनेंस लिमिटेड के शेयर्स 5.27 फीसद की कमजोरी के साथ 414.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 433 और निम्नतम 410 का स्तर रहा है। वहीं, 52 हफ्तों का उच्चतम 525 और निम्नतम 291 का स्तर रहा है।

Related Articles

Back to top button