World
काबुल में 3 दिन में दूसरा आतंकी हमला, अब मिलिट्री यूनिवर्सिटी को बनाया निशाना
काबुल। काबुल में आज तड़के बंदूकधारियों ने एक सैन्य अकादमी पर हमला किया। सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। अफगानिस्तान की राजधानी में जारी हिंसा की यह ताजा घटना है। अफगानिस्तान के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि ‘मार्शल फहीम सैन्य अकादमी’ पर हुए हमले में कुछ हमलावर मारे गए।
बंदूकधारी अकादमी के अंदर घुसने में नाकाम रहे। इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान में हुए सबसे बड़े हमले में कम से कम 102 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 लोग घायल हो गए। यह हमला राजधानी काबुल के भीड़ भरे इलाके में विस्फोटक से भरे एंबुलेंस में विस्फोट करके किया गया। आतंकी संगठन तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।