कर्नाटक चुनाव: राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा- गुजरात से लें प्रेरणा
कर्नाटक मेंं होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वो गुजरात में हुए हालिया चुनाव से प्रेरणा लेकर इसी की तर्ज पर ‘जनता का घोषणापत्र’ तैयार करें और साथ ही जन भागीदारी वाले कार्यक्रम चलाएं. बता दें कि कर्नाटक में इस साल चुनाव होना है.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली के नेतृत्व में एक टीम पहले ही यह अभियान शुरू कर चुकी है और संभावना है कि राज्य में चुनाव से पहले एक सर्वसम्मत घोषणापत्र तैयार हो जाएगा.’
कर्नाटक के लिए कांग्रेस के प्रभारी सचिव मधु गौड़ याक्षी ने कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष ने नेताओं से सही अर्थों में कर्नाटक की जनता की उम्मीदों को दर्शाने वाला घोषणापत्र लाने के लिये कहा है.” इसी तरह के अभियान के तहत टेलीकॉम उद्यमी सैम पित्रोदा ने पिछले साल गुजरात में दो चरण में हुए विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पांच शहरों – वड़ोदरा, अहमदाबाद, राजकोट, जामनगर और सूरत के निवासियों के साथ बातचीत की थी.
इसके बाद घोषणापत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, लघु एवं मध्यम उद्योग, रोजगार सृजन एवं पर्यावरण संरक्षण पर फोकस करते हुए तैयार किया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘इस अच्छे प्रयास से हमें यह जानने में मदद मिली कि लोग क्या चाहते हैं. यह नेताओं के अपने अपने कार्यालयों में बैठकर घोषणापत्र तैयार करने से बेहतर है.’’