World

अमेरिका: इस शहर में 40 प्रतिशत से ज्यादा IT कर्मी हैं भारतीय

वाशिंगटन। अमेरिका के सिएटल शहर में विदेशी मूल के तकनीकी कर्मियों में 40 प्रतिशत से अधिक भारतीय हैं। यह बात एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है।

”द सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सिलिकॉन वैली आईटी उद्योग के मामले में विदेशी तकनीक कर्मियों पर अत्यधिक (70 प्रतिशत) निर्भर है।

समाचार पत्र में कहा गया है कि सैन फ्रांसिस्को के निकटवर्ती इलाके में आधे से अधिक तकनीकी कर्मी विदेशी मूल के हैं।

इस मामले में अगला नंबर सिएटल का आता है जहां करीब 40 प्रतिशत आईटी कर्मी विदेशी मूल के हैं और उनमें से भी 40 प्रतिशत से अधिक भारतीय हैं।

चीन 13.5 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है।

वाशिंगटन-अर्लिंग्टन-अलेक्जेंड्रिया में 33.8 प्रतिशत, डलास-फोर्थ वर्थ में 31.4 प्रतिशत, बोस्टन-कैम्बिज में 30.8 प्रतिशत, और सैन डिएगो-कार्ल्सबैड में 30.5 प्रतिशत विदेशी मूल के आईटी कर्मी है।

दैनिक समाचार पत्र ‘मर्करी न्यूज ने इस रिपोर्ट के हवाले से कहा कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी तकनीकी कर्मियों के बिना सिलिकॉन वैली का अस्तित्व नहीं बचेगा।

Related Articles

Back to top button