Top Stories

जबरन धर्मांतरन कर अब IS के हाथों बेचना चाहता था केरल की महिला का पति

नई दिल्ली। केरल पुलिस ने 24 साल की एक युवती के जबरन धर्म परिवर्तन कराने और उसे सीरिया ले जाकर कट्टर आतंकी संगठन आईएस के हाथों सेक्स गुलाम के तौर पर बेचने की संदिग्ध योजना के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की गिरफ्तारी कोच्चि के नजदीक नॉर्थ पारावुर से कई गई है।

एर्नाकुलम (रूरल) के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) एवी जॉर्ज ने बताया कि दोनों की पहचान फवाज़ ज़माल और मोहम्मद सैय्यद के तौर पर हुई है। इनके ऊपर गैरकानून गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

पीड़ित महिला ने नॉर्थ केरल के रहनेवाले 26 साल के अपने पति मोहम्मद फैयाज़ के ऊपर सीरिया में आईएस के हाथों बेचने के षड्यंत्र का आरोप लगाया है। आईएस अभी भी सीरिया के कुछ हिस्सों में सक्रिय है।

नॉर्थ केरल कट्टरपंथी इस्लामिक तत्वों के लिए एक अड्डा बना हुआ है और ऐसा माना जा रहा है कि यहां से करीब 100 से ज्यादा लोगों ने आईएस की तरफ से छेड़े गए जेहाद को ज्वाइन किया है। जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं जो इराक, सीरिया और अफगानिस्तान में लड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button