Sports

PAK में कामरान अकमल की इस डबल सेंचुरी से बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान की ओर से वनडे में आखिरी बार अप्रैल 2017 में उतरे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 36 साल के होने जा रहे कामरान ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक बनाया है.

लिस्ट-ए क्रिकेट (घरेलू सीमित ओवर का मैच,जिसमें वनडे इंटरनेशनल भी शामिल है) की बात करें, तो किसी विकेटकीपर की यह पहली डबल सेंचुरी है.

लिस्ट-ए क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह दूसरा दोहरा शतक है. कामरान से पहले 2015 में सिडनी में वनडे कप खेलते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 202 रनों की पारी खेली थी.

पाकिस्तान के लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरे शतक की बात करें, तो यह तीसरा दोहरा शतक है. कामरान से पहले मो. अली (207) और खालिद लतीफ (204*) ने यह उपलब्धि हासिल की.

कामरान की 148 गेंदों में 200 रनों की पारी

कामरान अकमल ने हैदराबाद (पाक) के नियाजी स्टेडियम में डिपार्टमेंटल वनडे कप (47 ओवर का मैच) में वॉटल एंड पॉवर डेवलपमेंट अथॉरिटी टीम की ओर से खेलते हुए हबीब बैंक के खिलाफ 148 गेंदों में 200 रनों की शानदार पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 315 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 11 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से मैच वह मैच जीत लिया.

कामरान ने पाकिस्तान की ओर से 157 वनडे इंटरनेशनल में 26.09 की औसत से 3236 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 5 शतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 53 टेस्ट मैचों में 30.79 की औसत से 6 शतकों के साथ 2648 रन बनाए.

Related Articles

Back to top button