मुख्यमंत्री ने भोपाल उत्सव मेले का किया शुभारंभ
भोपाल मेला सर्वधर्म समभाव का प्रतीक — चौहान
भोपाल। मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल उत्सव मेला सर्वधर्म समभाव का प्रतीक और शहर की पहचान है। यह आम आदमी के आनंद और उत्सव का कार्यक्रम है, जो लोगों में आपसी स्नेह और आत्मीयता को बढ़ाता है। श्री चौहान मंगलवार को भोपाल मेला उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित उत्सव मेला शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिंदगी के रूटीन से अलग कुछ क्षण जीवन मे आनंद और प्रसन्नता का संचार करते हैं। नई ऊर्जा भरते हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल मेला उत्सव की परम्परा आम आदमी के आनंद पर केन्द्रित है। उन्होंने स्वर्गीय रमेशचंद अग्रवाल का स्मरण करते हुए कहा कि मेला उनकी दूरदर्शिता का परिणाम है। इसने भोपाल को पहचान दी है। उन्होंने भोपाल मेले का अवलोकन किया। परिसर में बनाई गई झांकी की सराहना की। महामंत्री मेला उत्सव समिति श्री संतोष अग्रवाल ने बताया कि मेले को भव्य स्वरूप देने का प्रयास किया गया है। गत वर्ष की तुलना में स्टालों का संख्या 500 से बढ़कर 600 हो गई है। झाँकी, फूड स्टाल, झूले आदि मनोरंजन के साधन उपलब्ध करवाये गये हैं। कार्यक्रम में मेला उत्सव समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन किया। आयोजन समिति द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति-चिन्ह भेंट किया गया।