Sports

कोच शास्त्री के बाद अब रोहित शर्मा ने धौनी को लेकर दे दिया ये बयान

मुख्य कोच रवि शास्त्री के बाद मंगलवार को सीनियर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी भारत की सीमित ओवर की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी की जगह को लेकर उनका समर्थन किया।

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई करने वाले रोहित ने धौनी जगह को लेकर उठ रहे सवालों पर हैरानी जताई। एक टीवी चैनल पर कहा, ‘मुझे हैरानी है कि यह सवाल उठाया जा रहा है। यदि आप हालिया प्रदर्शन को देखो तो मुझे समझ नहीं आता कि क्यों लोग इस बारे में बात कर रहे हैं। उनके 2019 विश्व कप का हिस्सा होने से ज्यादा अहम उनकी हालिया फॉर्म का अच्छा होना है। यह (50 ओवर का विश्व कप) अभी काफी दूर है और हमें जो अभी हो रहा है उस पर फोकस करना चाहिए। वह नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हैं और उन्हें उतनी गेंदें खेलने को नहीं मिलती हैं जितनी कि शीर्ष क्रम में हम में से कुछ को मिलती हैं।’

रोहित की कप्तानी में धौनी ने पहले टी-20 मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी की और नाबाद 39 रन की जोरदार पारी खेली। रोहित ने कहा, ‘यह फैसला (धौनी के बल्लेबाजी क्रम का) कोच और कप्तान की सहमति से लिया गया। मैं उन्हें चार से छह नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देख चुका हूं, यहां तक कि उन्होंने आइपीएल में नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी की है। राजकोट का विकेट काफी मुश्किल था और हम चार विकेट खो चुके थे। वह तब बल्लेबाजी करने गए। लोगों को बोलने से पहले मैच की स्थिति देखनी चाहिए।’

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तुरंत बाद शास्त्री ने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल भारतीय वनडे टीम में धौनी का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा था कि वे पहले अपना आकलन करें कि 36 साल की उम्र में उनका करियर क्या था और उसके बाद इस पूर्व कप्तान की खामियां निकालें।

Related Articles

Back to top button